हल्द्वानी। कांग्रेस ने आज नैनीताल जिला सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करण महारा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई विधायक मौजूद रहे।
सम्मेलन में पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भी शामिल हुए। लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं के बीच जाकर पार्टी को मजबूत करने का लक्ष्य लेकर यह सम्मेलन आयोजित किया गया है।
इस दौरान मंच से कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा की पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार इस तरह के सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं।
जिसमें प्रदेश सरकार के खिलाफ आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति तैयार की जा रही है। वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पार्टी नेताओं से विचार विमर्श किया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है। साथ ही खनन के निजीकरण को लेकर भी जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।