नैनीताल में कांग्रेस से पालिका अध्यक्ष उम्मीदवार सरस्वती खेतवाल के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशाल जन समर्थन रैली निकाली
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। कांग्रेस से अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशाल जन समर्थन रैली का आयोजन किया गया रैली मल्लीताल राम सेवक सभा प्रांगण से निकलकर बाजार होते हुए तल्लीताल बाजार मे संपन्न हुई ।
रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए
बता दे की नैनीताल में नगर पालिका के अध्यक्ष और सभासद के लिए 23 तारीख को मतदान होना है।
जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा विशाल जन समर्थन रैली निकाली गई जिसमें लोगों की भारी संख्या में महिलाओं सहित स्थानीय लोगों शिरकत की। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं में काफी उत्साह है।
पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि नैनीताल की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है जिस तरह से भाजपा सरकार भ्रष्टाचार और घोटाले किए गए हैं जनता उसका जवाब देने जा रही है।
कांग्रेस की अध्यक्ष पद प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल ने कहा कि उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और इस बार जनता कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को विजय बनाने जा रही है।