नैनीताल पुलिस ने जनपद में नगर निकाय चुनाव को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु रामनगर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
रामनगर। आगामी नगर निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
इस क्रम में, पुलिस लगातार द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, तथा फ्लैग निकाला जा रहा है।
पुलिस उपाधीक्षक रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाली रामनगर प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी नेतृत्व में कोतवाली रामनगर क्षेत्रअंतर्गत पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया जिससे किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना को रोका जा सके।
