नैनीताल मेँ कुमाऊं विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को दिया अंतिम रूप
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आज पुरे कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया जिसमे कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डी एस बी परिसर तथा भीमताल परिसर के संक्याध्यक्ष ,विभागध्यक्षों, प्राध्यापको ,कार्यपेरिषद के सदस्य, एकेडमिक के सदस्य, सीनेट के सदस्य,कुलसचिव , वित्त नियंत्रक शामिल रहें। डी .लिट, पीएचडी,मेडल होल्डर के लिए रजिस्ट्रेशन कर पोशाक वितरण कार्य भी आज डिग्री सेक्शन द्वारा किया गया।
आज ,प्रो.दीवान एस रावत कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने स्वयं शाम तक विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रो.दीवान एस.रावत,प्रो.नीता बोरा निदेशक, डी एस बी नैनीताल,प्रो.संजय पंत डी एस डब्लू
डी एस बी परिसर नैनीताल ,श्री दिनेश चन्द्रा कुलसचिव कुमाऊं विश्विविद्यालय नैनीताल , प्रो.ललित तिवारी , श्रीमती अनिता आर्य वित्त नियंत्रक ,डॉ. महेंद्र राणा,परीक्षा नियंत्रक, कुमाऊं विश्विविद्यालय नैनीताल ,प्रो. एल एस लोधियाल ,प्रो.नीलू लोधियाल,प्रो.सुषमा टमटा,प्रो.सावित्री जंतवाल,प्रो.निर्मला ढैला, डॉ.रितेश साह,डॉ. विजय कुमार ,डॉ . गगनदीप होठी ,डॉ. अशोक कुमार, श्री अतुल आर्या अभियंता डी एस बी परिसर नैनीताल, श्री जोशी,श्री नंदा बल्लभ पालीवाल, श्री अखिलेश कुमार,श्री रितेश कुमार,इत्यादि उपस्थित रहे।