ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

“चलत रामु लखि अवध अनाथा। बिकल लोग सब लागे साथा॥ “

रिपोर्टर – अजय वर्मा 

हल्द्वानी। प्राचीन श्री रामलीला मैदान में आज भगवान राम के राज्याभिषेक की घोषणा, दशरथ केकई संवाद, श्री राम वन गमन की लीला का सुंदर मंचन व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री द्वारा सुंदर चौपाइयां गाकर कराया गया।

पूरी अयोध्या नगरी में भगवान राम के विवाह के पश्चात खुशी का माहौल था और इसी खुशी के मध्य महाराजा दशरथ ने गुरु वशिष्ट जी, सुमंत जी और अपने मंत्रिमंडल से मंत्रणा करके भगवान राम के राज्याभिषेक की इच्छा व्यक्त की।

जिसे सुनकर महारानी कैकई ने पूर्व में दिए गए दो वचनों की याद महाराज दशरथ को कराई और उन वचन को मांगने के लिए उन्होंने महाराज दशरथ से इच्छा जाहिर की महाराजा दशरथ ने सहर्ष उनको दिए गए वचनों को मांगने का उत्तर दिया ।

जिस पर महारानी कैकई ने श्री राम के लिए 14 वर्ष का वनवास और अपने पुत्र भरत के लिए राजगद्दी की इच्छा व्यक्त की, जिसे सुनकर महाराजा दशरथ व्यथित हो गए, पर कैकई कोप भवन में जाकर बैठ गई और अपनी वचनों को पूरा करने के लिए जिद करने लगी।

जब भगवान श्री राम को अपनी माता की इच्छा का पता लगा तो उनके पास जा कर उनको प्रणाम करके कहते हैं कि माता मैं आपकी इच्छानुसार वन को प्रस्थान करता हूं। उसके पश्चात वे अपने पिता महाराज दशरथ के पास जाते हैं उन्हें प्रणाम करके वन गमन की आज्ञा मांगते हैं ।

जब रानी सीता को इस बात का पता चलता है तो वह और छोटे भाई लक्ष्मण जी भी भगवान श्री राम के साथ वन गमन को चल देते हैं ।पूरी अयोध्या में शोक व्याप्त हो जाता है और अयोध्यावासी अपने आप को अनाथ महसूस करने लगते हैं तथा व्याकुल और व्यथित अयोध्या वासी भगवान श्री राम पीछे पीछे वन को चल देते हैं ।

इस पर भगवान श्री राम सरयू तट पर रात्रि विश्राम के दौरान उन्हें सोता हुआ छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं। जिस अयोध्या नगरी में राज्याभिषेक की तैयारी चल रही थी वहां श्री राम के वन गमन से शोक व्याप्त हो जाता है।

रामलीला संचालन समिति सदस्य भवानी शंकर नीरज ने बताया कि आज की रात्रि लीला में श्री राम जन्म विश्वामित्र आगमन, ताड़का वध की लीला का मंचन श्री राधा रसिक बिहारी लीला संस्थान वृंदावन की मंडली द्वारा किया जायेगा।

संचालन समिति से आज विवेक कश्यप, मनोज गुप्ता, अतुल अग्रवाल , दिनेश गुप्ता, हितेश पांडे, सौरभ अग्रवाल ,अमित जोशी, अरुण अग्रवाल, तनुज गुप्ता ने अतिथियों का पटका पहना कर स्वागत किया। व्यास मंच पर तरंग अग्रवाल प्रदीप जनौटी ने व्यवस्था संभाली।

रामलीला मैदान में कई संस्थाओं ने सहयोग किया जिसमे अनमोल संकल्प की अध्यक्ष सुचित्रा जायसवाल इनरव्हील क्लब, ममता करुणा सहयोग समिति की अध्यक्ष नीरजा बोरा, सखी सहेली ग्रुप सुमन वाष्र्णेय जायसवाल महिला समिति से खुशबू जायसवाल ,सौहार्द जन सेवा समिति की अध्यक्ष  विधा महतोलिया आदि रही ।
रामलीला संचालन में आज रीतेश जोशी,अतुल जायसवाल, कपिल अग्रहरी, रोहित ठाकुर, नीरज रावत, आयुष साहू, नब्बु भाई प्रिंस गुप्ता तथा तनिष्क आदि ने सहयोग किया। गणमान्य नागरिकों में बार एसोसिएशन अध्यक्ष किशोर पंत सचिव मोहन बिष्ट ,योगेश लोहनी ,किशोर जोशी आदि रहे।

यह भी पढ़ें :  भीमताल: रौशिला गांव में लोगों की मोटरसाइकिल फूकने का आरोपी गिरफ्तार,आखिर आरोपी ने किसकी शह पर किया दुस्साहस?

You missed

error: Content is protected !!