ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। एम. बी. राजकीय स्ना. महा० हल्द्वानी के जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं डी०एन० २. लैब्स, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस को देहरादून से आये वैज्ञानिकों ने तकनीकि सूत्रों का आयोजन किया।

आज के प्रथम तकनीकि सत्र में डॉ. रमेश कुमार सिंह द्वारा” बायोइन्फार्मेटिक्स” एवं इसमें प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के उपकरणों तथा बायोलॉजिकल डाटा बेस के प्रयोग की जानकारी दी गई।

प्रतिभागियों को इस के साथ ही NIH, NCBI, एवं HGP द्वारा प्रयुक्त मानकों की जानकारी भी दी गयी।

द्वितीय सत्त्र में डॉ. नरोत्तम शर्मा, डॉ. ओळता सिंह द्वारा कोशिकाओं से डी. एस. ए. आइसोलेशन एवं डी.एन.ए. फिगर प्रिंटिंग की जानकारी दी।

डॉ. विपिन नौटियाल द्वारा ELISA टैस्ट की जानकारी दी गई एवं समझाया गया कि किस प्रकार हम इसके माध्यम से विभिन्न रोगों की पहचान करते हैं।

अंतिम सत्र में प्रतिभागियों हेतु रंगोली, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, इन त्प्रतियोगिता में विजेताओं को अंतिम दिवस समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में में वारू चन्द्र दौडियाल, में. निर्मला परगाई, डॉ. हेमलता डॉ. नीलम धर्मशक्त, डॉ. दिशा मेहता, डॉ. पुष्पा रूबाली, डॉ. बी. एस. जीना, डॉ. दिशा कफलटिया एवं  डा० नीलू “द्वारा निर्णायक की भूमिका  निभाई।

 कार्यक्रम में समन्वयक अं- प्रेम प्रकाश, डॉ. अंशलिका उपाध्याय, महेन्द्र सिंह, हिमांशु पाण्डे, पंकज अधिकारी, अक्षय आयो, अनिल हिंड तबत एवं प्रमोद सभी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : धनतेरस के दृष्टिगत शहर का यातायात रहेगा डाइवर्ट, यहां होगी पार्किंग व्यवस्था
error: Content is protected !!