हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र के 750 से अधिक परिवारों के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। वन विभाग ने बागजाला क्षेत्र के लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है।
इसके बाद से ही ग्रामीण आंदोलित हो उठे हैं, आपको बता दे कि हल्द्वानी के बुध पार्क में धरना करते हुए ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
बागजाला क्षेत्र में केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन राज्य सरकार की सड़क बिजली पानी जैसी सभी योजनाओं को दोबारा शुरू करने की मांग की।
वहीं लोगों का कहना है कि सरकार ने अतिक्रमण का नोटिस देते हुए उनकी सभी सुविधाओं को बंद कर दिया है, इसीलिए सभी ग्रामीण आंदोलनरत है।