हल्द्वानी। गऊ सेवकों ने डीएम को ज्ञापन देकर विरोध जताया कि सड़कों से बेसहारा गोवंश को पकड़ कर गोशाला भेजा जा रहा हैं। इन्हें पकड़ते वक्त इनके साथ क्रूरता से पेश आया जा रहा है।
एक वाहन में 4 से 7 गोवंशों को ठूसकर गोशाला ले जाया जाता हैं। गऊ सेवक जोगोंद्र राणा जोगी ने बताया कि बेल पड़ाव आश्रम में गोवंशों की नियमित देखरेखव, खानपान व उपचार की व्यवस्था भी नहीं मिल पा रही है।
जिसके चलते गोवंश दम तोड़ रहे इनकी देखरेख गंभीरता से होनी नहीं प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।