ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड नगर निगम चुनाव 2024 का मतदान 23 जनवरी को व परिणाम 25 जनवरी को आयेंगे 

देहरादून। उत्तराखंड में नगर निगम चुनाव 2024 की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। राज्य सरकार ने 11 नगर निगमों के लिए चुनावी कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है। आगामी चुनाव में 23 जनवरी को मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी।

राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें नामांकन से लेकर मतदान तक की समय सारणी तय की गई है। उम्मीदवार 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।

नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और 1 जनवरी को की जाएगी। नाम वापसी के लिए 2 जनवरी की तारीख तय की गई है, जबकि 3 जनवरी को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

राज्य के 11 नगर निगमों में होने वाले इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच आगामी चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है।

इन चुनावों को राज्य में राजनीतिक संतुलन तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि नगर निगम चुनाव, राज्य विधानसभा चुनाव 2027 के लिए जमीन तैयार करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को परिणाम घोषित होने के बाद यह तय होगा कि जनता किसे अपना समर्थन दे रही है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की युवा कार्यकारिणी का गठन
error: Content is protected !!