ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नदी के किनारे 35 वर्षीय युवक का शव मिला संदिग्ध अवस्था में, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 

उधमसिंह नगर। गदरपुर में भाखड़ा नदी के किनारे 35 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में जला हुआ मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
महतोष पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम कुंदन नगर नंबर पांच निवासी आसेराम का बेटा मनोज सैनी सोमवार दोपहर करीब एक बजे घर से निकला था। शाम करीब पांच बजे तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी।

उन्होंने आसपास मनोज सैनी के बारे में पूछताछ की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। करीब छह बजे कुछ ग्रामीण पास में ही बहने वाली भाखड़ा नदी के किनारे गए तो उन्होंने मनोज को अचेत अवस्था में लेटे देखा। उसकी सांसें थम चुकी थीं। उसके शरीर पर कई जगह जलने के निशान थे। मौके पर पहुंचे परिजन शव को घर ले आए। उन्होंने भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग को घटना से अवगत कराया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर एसओ जसवीर सिंह चौहान, महतोष चौकी प्रभारी पवन जोशी और एसआई मुकेश मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने मनोज सैनी की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की जांचकर कार्यवाही की मांग की है।

मनोज की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों का कहना है कि मनोज मिलनसार स्वभाव का था और दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा था।
तीन भाइयों में सबसे बड़े मनोज सैनी का सात वर्ष पूर्व बरहेनी निवासी किरण से विवाह हुआ था। उसकी एक बेटी है।
उसका मझला भाई संजय सैनी भी मजदूरी करता है और तीसरा भाई सुनील सैनी मध्य प्रदेश में काम करता है, जिसको मनोज सैनी की मौत की सूचना दे दी गई है। इधर ग्रामीणों के अनुसार वह नशे का भी आदी था।

यह भी पढ़ें :  हरीश रावत पर फर्जी मुकदमा दर्ज को लेकर दर्जनों सामाजिक संगठन एकजुट
error: Content is protected !!