ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

कोविड की आशंका पर 10 संदिग्ध मरीजों की गयी जांच, जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

केरल में कोविड के नए वेरिएंट जेएन-1 की दस्तक के बाद दून के अस्पतालों में अलर्ट जारी है। कोविड जैसे लक्षणों वाले संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच करवाई जा रही है। दून अस्पताल में आने वाले 10 संदिग्ध मरीजों के आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच की गई। हालांकि, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

दून अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों के इलाज के प्रति सतर्कता बरती जा रही है। किसी मरीज में कोरोना जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है।

मंगलवार को अस्पताल में 10 संदिग्ध मरीजों की कोविड जांच की गई। इन मरीजों को खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण थे। ये सभी लक्षण कोविड से मिलते जुलते हैं।

हालांकि, सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोविड के सैंपल दून अस्पताल में लिए जाते हैं, लेकिन सैंपल की जांच पटेल नगर स्थित दून मेडिकल कॉलेज में बनी लैब में होती है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया कि जिले में कोरोनेशन और दून अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। सीएचसी और पीएचसी पर अभी कोविड जांच की सुविधा नहीं है।

जरूरत पड़ने पर यहां एंटीजन जांच शुरू करवाई जाएगी। लेकिन किसी प्रकार से घबराने वाली कोई भी स्थिति नहीं है। बुखार या जुकाम होने पर डाॅक्टर से सलाह लेकर उपचार कराएं।

नए वेरिएंट के लक्षण

बुखार, लगातार खांसी, जल्दी थकान होना, नाक बंद या जाम हो जाना, नाक बहना, दस्त, सिर में दर्द

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : नगर निगम के लिए पर्यवेक्षकों का दौर शुरू, उम्मीदवारों की भी दावेदारी शुरू
error: Content is protected !!