ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 मौसम खराब होने के बावजूद भी पर्यटको ने नैनी झील में नौकायन का लुफ्त उठाया और पंत पार्क में चहल कदमी करते हुए दिखाई दिए

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मौसम विभाग के द्वारा तीन दिन का अलर्ट जारी किया गया बारिश और भारी बर्फबारी संभावना व्यक्ति की गई।

जिसमें आज नैनीताल में मौसम खराब होने से ठंड बड़ी मल्लीताल पंत पार्क में ठंड से बचने के लिए पर्यटक गर्म कपड़े खरीदते हुए दिखाई दिए। पर्यटको ने ठंड में भी नैनी झील में नौकायन का लुफ्त उठाया।

नैनीताल पिछले कई दिनों के बाद सोमवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली जिसके चलते शहर में सुबह से रात तक आसमान बादलों से घिरा रहा परंतु सुबह से शाम तक बारिश नहीं हुई तब की मौसम वैज्ञानिकों ने वर्षा होने की बात कही थी

दिनभर तेज हवाओं का दौर भी चलता रहा जिसकी वजह से ठिठुरन भरी ठंड महसूस की गयी वहीं जीवनदायिनी नैनी झील में दिनभर तेज हवाएं चलने से लहरें उठती रही।

मौसम के बदले मिजाज के बाद भी नैनीताल पहुंचे पर्यटकों में गजब काउत्साह देखा गया,उन्होंने नैनीझील में नौकायान का आनंद उठाया साथ ही दर्शनीय स्थलों में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली।

मौसम में आए बदलाव की वजह से लोग गर्म कपड़ों के साथ खरीदारी करते हुए दिखे । सोमवार को गुरु नानक देव की जयंती की वजह से

राजकीय अवकाश होने की वजह से सरकारी दफ्तरों व स्कूलोंं में भी अवकाश रहा। ठंड से बचने के लिए लोग दिनभर घरों मेें ही दुबके रहे। बाजारों विशेष रुप से तिब्बती व भोटिया तथा पंत पार्क में लगी अस्थाई दुकानों में गर्म कपड़ों की ब्रिकी में भी इजाफा देखने को मिला।

फिलहाल नगर में जिस तरह का मौसम बना हुआ है उससे पूरी संभावना जतायी जा रही है कि नगर में जल्द ही बारिश होगी।

ठंड में ठिठुरते लोगों को आग का सहारा लेना पड़ा।

जीआईसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अमित कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

यह भी पढ़ें :  बहुमूल्य जेवरात चोरी का 12 घण्टे के भीतर खुलासाः एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
error: Content is protected !!