ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में मां नैना देवी मंदिर में मंगलवार की शाम हनुमान भक्त और जय श्री राम के सेवा दल के भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ पढा

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला 

 नैनीताल। माँ नयना देवी मंदिर में मंगलवार शाम ‘हनुमान भक्त’ और ‘जय श्री राम सेवा दल’ के भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा। हर मंगलवार होने वाले इस पाठ में सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्त पहुंचते है।हनुमान चालीसा पढ़ते हैं।

मंगलवार की शाम 5:30बजे होने वाले इस पाठ का ग्रीष्मकाल में समय छह से साढ़े छह बजे तक कर दिया जाता है। सभी भक्त तय समय से माँ नयन देवी मंदिर परिसर में पहुंचकर पाठ में हिस्से लेते हैं।

इस पाठ के दौरान नैनीताल पहुंचे पर्यटक भी मंदिर में शामिल हो जाते हैं। इस दौरान दस मिनट तक मंदिर और आसपास का माहौल भाक्तिमय हो जाता है। सभी भक्त मंदिर प्रांगण में पूरे जोश के साथ हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते हैं और ईश्वर का उद्घोष करते हैं।

पाठ में बडेबूदों के साथ नन्हें मुन्ने बच्चे भी शामिल होते है। मंदिर क्षेत्र की चिलचिलाती ठंड के बावजूद हनुमान भक्तों का जोश कम होने का नाम नहीं लेता।

इसके साथ ही हनुमान भक्तों ने अयारपाट्टा स्थित हनुमान मंदिर, चीना बाबा मंदिर, सूखाताल झील मंदिर, गीता आश्रम समेत अन्य मंदिरों में भी हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा। कुछ बुजुर्गों ने अपने घरों में पाठ पढ़कर श्री हनुमान को याद किया।

इसके बाद ‘हनुमान भक्तों’ ने बूंदी और ‘जय श्री राम सेवा दल’ के भक्तों ने सूजी का हलवा प्रसाद के रूप में वितरित किया।

यह भी पढ़ें :  ऑल सेंट्स कॉलेज में ‘कॉस्मिक कार्निवल’ का भव्य आयोजन

You missed

error: Content is protected !!