ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

अल्मोड़ा बस हादसे में घायल हुई बच्ची की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी अब उत्तराखंड सरकार उठाएगी।इसको लेकर सीएम धामी ने घोषणा की है।

बीते रोज अल्मोड़ा के मर्चुला में हुये बस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी को लेकर उत्तराखंड सरकार ने बडा़ फैसला लिया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कल अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे से हम सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है।

इस कठिन समय में हमारी सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस दु:खद घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। एक मुख्यसेवक और परिवार के सदस्य के रूप में, मैं इस पीड़ा को समझता हूं।

हमारा कर्तव्य है कि ऐसे विपरीत समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें और उनके जीवन को पुनः स्थिरता देने में अपना योगदान दें।

यह भी पढ़ें :  एसएसपी प्रहलाद मीणा की कुशल रणनीति से देह व्यापार के संचालन में लिप्त महिला सरगना सहित 5 गिरफ्तार
error: Content is protected !!