ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। दिव्यांग कल्याण समिति रजिस्टर्ड हल्द्वानी के तत्वाधान में आज 1049,वा सेवा शिविर दिव्यांग कल्याण समिति के कार्यालय में आयोजित किया गया समारोह में श्री राजेंद्र सिंह नेगी अंकल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया गया।

समारोह की अध्यक्षता धनी नेगी ने की शिविर में मुख्य अतिथि श्री मोहन सिंह बंग्याल सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक व विशिष्ट अतिथि श्री कृष्ण सिंह नगनियाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का आयोजन का शुभारंभ किया गया।

  संस्था के फाउंडर सदस्य श्री नवीन चंद्र वर्मा जी द्वारा किए गए क्रिया कलापो पर प्रकश डाला गया मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि द्वारा संस्था द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ सेवाभाव व बिना राजकीय सहायता से चलने वाले शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा ब भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा शिविर आयोजित कर यथासंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया।

  शिविर में लगभग 120 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए संस्था के प्रेरणास्रोत  शेखर भट्ट जी ने सब लाभार्थियों का मनोबल ऊंचा किया शिविर में संस्था के संरक्षक मोहन सिंह बोरा उपाध्यक्ष पनज पाण्डेय जीवन चंद्र पंतोला नंदन प्रसाद टम्टा संजय सिजवाली सुरेंद्र रावत दीप नेगी चेतन नेगी सागर समायोजित किया गया।

सेवा कैंप सफल बनाने में नीलिमा कांडपाल सुनम नेगी सरस्वती आर्या मंजू गौरा सरिता रावत ज्योति सपना पांडेय का योगदान रहा।

यह भी पढ़ें :  किसानों के रुपयों से अफसरों का हवाई सफर, करोड़ों की हेराफेरी
error: Content is protected !!