नैनीताल में भारी बरसात के बाद नैनीझील का जलस्तर बढ़ने से नैनीझील से पानी के निकासी गेट को खोले
रिपोर्टर -गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सरोवर नगरी में बीते माह से हो रही झमाझम बारिश हुई। नैनीझील का जलस्तर 10 फीट पहुंच गया है। इसको देखते हुए नैनीझील से पानी के निकासी गेटों को खोल दिए है।
सिंचाई विभाग द्वारा लगातार वर्षा मापक यंत्र से झील की मांटियरिग कर रहा है।
सिचाईं विभाग के डीएस रावत ने बताया नगर में लगातार हो रही बारिश के कारण झील का जलस्तर 9 फीट 7 इंच पहुंच गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नैनीझील से पानी छोड़ने के गेट खोले जा रहे गए हैं।
अगस्त के अंत तक झील का जलस्तर 9 फीट 6 इंच होना चाहिए। इससे अधिक होने पर पानी की निकासी की जाती है।
इसे देखते हुए विभाग ने नैनी झील के निकासी गेट खोल दिए हैं। फिलहाल झील से तीन इंच पानी की निकासी की जा रही है।