खिलाड़ी मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता का श्रद्धानंद खेल मैदान ताडीखेत में शुभारंभ
रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत
ताडीखेत। प्रतियोगिता के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी रोशन लाल टम्टा के द्वारा किया गया।
ब्लॉक क्रीडा समन्वयक डॉक्टर शिवराज सिंह बिष्ट ने बताया 14 से 23 वर्ष तक की आयु वर्ग में 14 से 17 वर्ष , 17 से 19 वर्ष 19 से 21 वर्ष, 21 से 23 वर्ष तक के आयु वर्ग के बालक और बालिका पांच बैटरी टेस्ट में प्रतिभाग करेंगे।
30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, वर्टिकल जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो, 6*10 मीटर शटल रन , 800 मीटर रन बैट्री टेस्ट के माध्यम से आज 14 से 17 वर्ष 17 से 19 वर्ष आयु वर्गों में 2 बालक और 2 बालिकाओं का विभिन्न खेल स्पर्धा एथलेटिक्स, कबड्डी, हॉकी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जूडो, बॉक्सिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल, ताइक्वांडो, कराटे प्रतिभागियों का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए संपन्न हुआ।
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के साथ टीम प्रभारी और अभिभावक भी उपस्थित रहे।
ब्लॉक ताड़ीखेत से उक्त प्रतियोगिता को संपन्न कराने में निर्णायक के रूप में चंदन सिंह मेहरा, राजीव खाती, मनमोहन देव, अजय चंद, राहुल त्यागी, ममता जोशी, धर्मेश सिंह बोरा, सुनील कुमार, कृतिका जोशी, प्रताप सिंह नेगी, यशोदा कांडपाल, मृदुला कुमारी, भगवती बिष्ट, देवेंद्र राम, शादाब कुंवर पपनै, दिलीप गिरी गोस्वामी ने अपना सहयोग प्रदान किया।