नैनीताल में रमजान के एक महीने बाद डीएसए मैदान में सौहार्द के साथ ईद की नमाज अदा की गई।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। डीएसए मैदान में सौहार्द के ईद की नमाज अदा कि गई। रमजान का पाक माह पूरा होने के अवसर पर नमाजियों ने मल्लीताल जामा मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज अता की।
हज़ारो की संख्या में नमाज अता करने नमाजियों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।
ईद उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। सोमवार सुबह मस्जिदों, ईदगाहों में हजारों मुसलमानों ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। शहरभर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।
ईद की नमाज मल्लीताल के डी एस ए मैदान में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को ईद की बधाइयाँ
नैनीताल जाम मस्जिद के मुक्तिर अजमल काज़मी का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दूसरे धर्मों के लोगों के साथ आपस में सौहार्द के साथ रहने की दुआओ के साथ देश प्रान्त और शहर के अमन चैन के लिए दुआएँ मांगी गई।
उन्होंने कहा कि देश कि सबसे बड़ी धर्म निपेक्षता भारत में व्याप्त है। जामा मस्जिद में हुई ईद की नमाज को प्रशासन, पुलिस और सतर्कता विभाग की चौकस निगाहों से गुजरना पड़ा।
नमाज़ के दौरान मस्जिद के सामने से गुजरने वाली सड़क को भी नमाज के दौरान बंद रखा गया।
वक्फ बोर्ड को समाप्त किए जाने का नैनीताल में हुआ विरोध
वक्फ बोर्ड को समाप्त किए जाने के विरोध में नैनीताल में ईद के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की।
जामा मस्जिद के मुफती अजमल काशमी ने कहा की ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जारी निर्देशों को देखते हुए नैनीताल में काली पट्टी बांधकर नमाज की ईद अदा की गई। कहां मुस्लिम कानून से छेड़छाड़ और बदलाव को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कहा अगर कोई कानून बनाना है तो मुस्लिम कानून को ध्यान में रखते हुए नियम बनाए जाएं।
दौरान अंजुम इस्लामिया के सदर शोएब समसी, महासचिव मोहम्मद हामिद, ताली डाल मस्जिद के इमाम मौलाना नईम,साकिर हुसैन, हारून खान पम्मी, सैयद नदीम मून, युसूफ खान, शाकिर अली, नाजिम बक्श, फिरोज सिद्दीकी, मोहम्मद शाह निक्की, फैसल खान, अफजल हुसैन फौजी, मोहम्मद दानिश,वसी कुरैशी अकरम खान, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद फरजाना, मोहम्मद शयान, मोहम्मद फैजान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ईद के मौके पर हिंदू, सिख और अन्य समुदायों के लोगों ने भी मुसलमान भाइयों को बधाई दी और उनके साथ मिलकर खुशियाँ मनाईं। बाजारों में रौनक देखते ही बन रही थी, जहाँ लोगों ने सेवइयाँ, मिठाइयाँ और नए कपड़ों की खरीदारी की।
होटल, रेस्तरां और मिठाई की दुकानों में भी भीड़ उमड़ी। ईद के इस खास मौके पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के प्रमुख इलाकों का निरीक्षण किया और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दिया। भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
नगर पालिका की ओर से भी सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित की गई, जिससे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ईद की खुशियाँ नैनीताल की खूबसूरत वादियों में भी देखने को मिलीं। परिवारों और दोस्तों के समूह नैनी झील के किनारे घूमते-फिरते नजर आए। बच्चों के लिए विशेष झूले और खेलकूद की व्यवस्थाएँ की गईं, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ गया।
ईद उल-फितर के इस खास मौके पर नैनीताल में प्रेम, शांति और भाईचारे का अद्भुत नजारा देखने को मिला। लोगों ने इसे मिल-जुलकर मनाया और समाज में एकता का संदेश दिया। पूरे दिन शहर में रौनक बनी रही और हर ओर खुशियों का माहौल था।