हल्द्वानी। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठघरिया हल्द्वानी (नैनीताल) के कक्षा 5 के, पांच बच्चों आशीष,प्रीति,दीक्षा,सोनू और मुनीश का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हो हुआ है।
अध्यापिका भावना पाण्डे इन बच्चो को मेहनत से पढ़ाते रही। अध्यापिका भावना पाण्डे ने जाड़ों की छुट्टियों में भी इन्हें एक जगह एकत्र कर पढ़ाया।
अध्यापिका भावना पांडे नए बच्चों के भविष्य को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इसी का परिणाम है कि कठघरिया विद्यालय के पांच बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय मैं चयन हुआ है।
प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र तिवारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठघरिया के होनहार छात्र आशीष,प्रीति,दीक्षा,सोनू और मुनीश के उज्जवल भविष्य कामना की है।
