ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

जल्द ही 8वां वेतन आयोग लागू होने वाला है। आठवां वेतन आयोग लागू होने पर कर्मचारियों की सैलरी 51400 रुपए हो जाएगी।

खबरों की मानें तो केन्द्र सरकार द्वारा 8वां वेतन आयोग फरवरी, 2025 से लागू करने की बात चल रही है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं मिलली है।

सरकार की आरे से फरवरी 2025 में पेश होने वाले बजट में इसका ऐलान किया जा सकता है। विभीगीय सूत्रों की मानें तो 8वां वेतन आयोग लागू करने के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। खबरों के अनुसार, संयुक्त सलाहकार समिति की राष्ट्रीय परिषद की ओर से सरकार से 8वें वेतन आयोग के साथ फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की भी मांग की है।

7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर की दर 2.57 तय की गई थी, जिसे इस बार बढ़ाकर 2.86 करने की मांग संयुक्त सलाहकार समिति की राष्ट्रीय परिषद की ओर से की गई है। इसकेआधार पर ही वेतन आयोग लागू किया जाता है। ऐसा होने पर बेसिक सैलरी 8 हजार से बढक़र 51,480 रुपए हो जाएगी। इस प्रकार वेतन में करीब 3 गुने का इजाफा हो सकता है।

रिटायरमेंट के बाद पेंशन लेने वालों को भी होगा फायदा
8वां वेतन आयोग लागू होने से रिटायरमेंट के बाद पेंशन लेने वालों को भी फायदा होगा। न्यूनतम पेंशन 9 हजार रुपए बढक़र 25,740 रुपये पहुंच जाएगी। केन्द्र सरकार की ओर से हाल ही में महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा किया था।

यह भी पढ़ें :  इस बैंक में निकली क्लर्क की भर्ती, जल्दी ही कर लें आवेदन...
error: Content is protected !!