उत्तराखंड उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन चुनाव नतीजे घोषित अध्यक्ष पद पर दूसरी बार दिनेश रावत ने मारी बाजी
रिपोर्टर गुड़डू सिंह ठठोला
नैनीताल। उत्तराखंड हाई कोर्ट के बार एसोसिएशन के चुनाव नतीजे घोषित कर दिए हैं।
अध्यक्ष पद पर दिनेश रावत ने जीत दर्ज की है जो दूसरी बार हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं, उन्हौने डीके जोशी को हराया है जबकि अध्यक्ष पद पर 4 लोग चुनाव मैदान में थे।
वहीं सचिव पद पर कड़ी टक्कर में सौरभ अधिकारी ने जीत दर्ज की है जिन्हौने अक्षय लटवाल को कड़े मुकाबले में हराया।
चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर सुशील वशिष्ठ ने जीत दर्ज की..जूनियर में मीना बिष्ट ने जीत हासिल की है।
कोषाध्यक्ष पद पर सुभर रस्तोगी जीत दर्ज की है। आपको बतादें की उत्तराखंड हाई कोर्ट के बार एसोसिएशन चुनाव के लिए सुबह 10 से वोटिंग हुई कुल 1800 वोटरों में 1050 वकीलों ने अपने मत का प्रयोग किया।
दिनेश रावत ने कहा कि अपनी जिम्मेदारियां पूरी तरह से निभाई है मैंने और कभी भागा नहीं हूं और मैं हमेशा से डट के मुकाबला किया है और पिछले कार्यकाल में भी देखा है
किस तरीके से मैंने कार्य किए थे मैं अकेले नहीं हूं इस वक्त मेरे साथ इतने सारे मतदाता और अधिवक्ता मेरे साथ खड़े हैं।
उन परिस्थितियों को मुकाबला अपने साथियों के साथ खड़े होकर करूंगा।

