पूर्व भीमताल विधायक दान सिंह भंडारी ने मुख्यमंत्री धामी की घोषणाएओं को बताया कोरी
हल्द्वानी। विधानसभा भीमताल के दो विकासखंडों ओखलकांडा एवं धारी को जोड़ने हेतु सेतु का काम करने वाला कुलोरि- नगोंनिया- सुरंग मोटर मार्ग घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कोरी घोषणाओं की भेंट चड़ गया है।
घोषणा मुख्यमंत्री की कोरी घोषणाओं से आज समूचे प्रदेश की जनता उब चुकी है। कोंग्रेस के शासन काल में मैंने देवलिधार से सुरंग तक तीन किलोमीटर मोटर मार्ग स्वीकृत कर दो किलोमीटर मोटर मार्ग ग्रामीणों को समर्पित किया था।
भाजपा की सरकार का एक पंचवर्षी कार्यकाल समाप्त हो गया है और उसके बाद के कार्यकाल का दो वर्ष बीतने को है और इस सरकार ने विगत 7 वर्ष के शासन काल में एक किलोमीटर स्वीकृत मोटर मार्ग नहीं बना पाए।
जबकि क्षेत्र वासियों को धोखे में रखने हेतु घोषणा मुख्यमंत्री अनेकों बार अलग अलग कार्यक्रमों में इस रोड के निर्माण की घोषणा कर चुके हैं। पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण लगातार सत्ता में क़ाबिज़ कोरी घोषणा करने वालों के चक्कर लगा रहे है।
क्षेत्रीय विधायक जनता के माग़ों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं। विधायक के आदेश पर देवलिधार- सुरंग मोटर मार्ग में लो०नि०वि० ने पीकर भी बना दिए हैं और काश्तकारों ने इस पीकर के दायरे के अग़ल बग़ल के खेत भी बंजर छोड़ दिए हैं।
परंतु विधायक विगत तीन महीनों से शासन से रोड निर्माण का पैसा अभी तक भी स्वीकृत नहीं करा पाए हैं। मीडार वाली घटना क्षेत्रीय सांसद और विधायक की नाकामी का एक उदाहरण है।
जिसमें जनता को अपने लोगों को तक खोना पड़ रहा है समूचे विधानसभा की सड़कें ज़र ज़र हालत में हैं परंतु क्षेत्रीय सांसद और विधायक को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला।हल्द्वानी में आयोजित आज के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री खूब कोरी घोषणा करेंगे मगर क्षेत्रीय जनता अब कोरी घोषणा में नहीं आने वाली।
क्षेत्र की जनता के साथ छलावा अब बहुत दिनों तक नहीं चलेगा।यदि इस सरकार ने जल्द ही विधानसभा भीमताल की सड़कों को नहीं सुधारा और पूर्व की स्वीकृत रोडों का निर्माण नहीं किया तो आने वाले दिनों में समूचे विधानसभा की जनता द्वारा जन आंदोलन चलाया जाएगा।