ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

जयपुर। 3 महीने की मासूम बेटी को सर्दी से बचाने के लिए माता-पिता ने रजाई के नजदीक ही हीटर जलाया , लेकिन उन्हें क्या पता था यह हीटर पूरे परिवार को ही मार डालेगा। हीटर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई।

आग लगने से पूरे घर में यह आग फैल गई। साथ ही रजाई को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया देखते-देखते ही माता-पिता के बीच में सो रही मासूम और उसके परिजन जिंदा जल गए ।

इस घटना में 3 महीने की बेटी और पिता ने शुक्रवार रात दम तोड़ दिया था। अब आज तड़के मां ने भी दम तोड़ दिया।‌ घटना राजस्थान के अलवर जिले में स्थित शेखपुरा थाना इलाके के मूंडाना गांव की है।

ठंड से बचने के लिए किया था मौत का जुगाड़

पुलिस ने बताया दीपक और संजू ने करीब 2 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों मुंडाना गांव में रह रहे थे । 3 महीने पहले ही बेटी हुई थी । पूरा परिवार बेटी को पाकर खुश था। गांव में सर्दी अधिक पडने के कारण कुछ दिन पहले ही दीपक बाजार से एक नया हीटर खरीद कर लाया था।‌ वह अक्सर रात के समय रजाई के नजदीक जलाया जाता था ताकि बेटी को गर्माहट मिल सके और वह सर्दी में बीमार नहीं हो।

माता-पिता के बीच में सो रही थी बेटी

शुक्रवार रात भी इसी तरह से हीटर जलाया गया था।‌ बेटी के दोनों तरफ माता और पिता सो रहे थे । अचानक देर रात करीब 2:00 बजे हीटर में आग लग गई और पूरा परिवार उससे झुलस गया।‌ शुक्रवार देर रात ही दीपक और उसकी 3 महीने की बेटी ने दम तोड़ दिया।‌

दोनों करीब 90 फ़ीसदी तक झलस गए थे और लगभग राख में बदल चुके थे। उसके बाद संजू को अस्पताल भर्ती कराया गया । संजू भी करीब 80 फ़ीसदी तक झुलस गई थी और आज सवेरे उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार के तमाम लोग और पूरा गांव सदमे में है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी: अग्निकांड पीड़ितों को मुआवजा दे सरकार, अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने जताई सहानुभूति
error: Content is protected !!