ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

देहरादून। वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबर पर जब उन्होंने संपर्क किया तो तरुण जायसवाल नामक व्यक्ति ने खुद को मैक डोनाल्ड का कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर बताया। फ्रेंचाइजी लेने की प्रक्रिया बताते हुए आवेदन करने को कहा।

आरोप हैं कि आरोपी ने फ्रेंचाइजी रजिस्ट्रेशन की फीस, सिक्योरिटी डिपोजिट, लाइसेंस नंबर के डिटेल के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ईमेल से भेजा। इसके बाद आरोपियों ने तमाम मोबाइल नंबरों से शिकायकर्ता को फोन के जरिए फ्रेंचाइजी देने के नाम पर अलग-अलग अकाउंट में 24 लाख 30 हजार 500 रुपए मंगवाए। फिर, इसके बाद आरोपी के फोन स्विच ऑफ हो गए। पीडि़त की तहरीर पर साइबर थाना दून में गत 15 फरवरी को केस दर्ज हुआ। उसके बाद इसकी जांच इंसपेक्टर त्रिभुवन रौतेला को सौंपी गई। 

जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर फ्रेंचाइजी देने के नाम पर देश के तमाम राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। साइबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए जांच टीम ने देश के कई राज्यों में दबिश दी।

इसी बीच पता चला कि घटना में शामिल आरोपी रामप्रवेश प्रसाद व उसका बेटा सूरज कुमार दोनों निवासी भवानी बीघा वारिसलीगंज जिला नवादा बिहार को छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से एक मुकदमे में गिरफ्तार किया है।

ये भी पता चला कि दोनों आरोपी मौजूदा समय में सेंट्रल जेल दुर्ग छत्तीसगढ़ में बंद हैं। इसके बार जांच टीम ने आरोपियों के खिलाफ बी वारंट लिया।

जिन्हें पुलिस टीम दून लेकर आई। पूछताछ में पता चला कि सूरज ने दिल्ली से कंप्यूटर की ट्रेङ्क्षनग की थी। इसके बाद वह अपने दस्तावेजों से वेबसाइट बनाकर फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। 

यह भी पढ़ें :  भीमताल : पहाड़ों में गुलदार के बाद भालू का आतंक, युवक को गंभीर रूप से किया घायल, अस्पताल में भर्ती
error: Content is protected !!