ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

 जहां एक तरफ विदेशी पर्यटक रामनगर कॉर्बेट पार्क में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं वही कोसी बैराज में मौसम का लुफ्त उठाने पहुंचे विदेशी पक्षिया पर्यटक और स्थानीय लोग इन पक्षियों को अपने कैमरे में कैद करते है।

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। इन दिनों मौसम पर्यटकों के लिए सुहावना बना हुआ है । पर्यटक,रामनगर कौसानी,नैनीताल, अल्मोड़ा, कॉर्बेट पार्क आदि हिल स्टेशनो में घूमने के लिए आते हैं।

वहीं रामनगर में विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी साईबेरियाई पक्षी रामनगर कोसी बैराज में मौसम का लुफ्ट उठाने यहां पहुंचे हैं। सुरखाब, आइविसबिल आदि विदेशी प्रवासी पक्षियों के कॉर्बेट लैंडस्केप के जलक्षेत्रों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

यह पक्षी हजारों किमी का सफर तय करके कोसी बैराज जैसे जलक्षेत्रों में पहुंचे हैं। यह पक्षी देशी, विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बने हैं।

यह पक्षी मध्य एशिया और यूरोपीय देशों से रामनगर के कोसी बैराज में आते है और गर्मी बढ़ते ही मार्च में होली बाद लौट जाते हैं।

यह भी पढ़ें :  सट्टा कारोबारियों पर नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

error: Content is protected !!