हल्द्वानी। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हल्द्वानी पहुँचे जहाँ उन्होंने पत्रकारवार्ता के दौरान उत्तराखंड के तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से लगातार विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
उत्तराखंड को लगातार केंद्र सरकार का सहयोग मिल रहा है जिस कारण उत्तराखंड के उन मुद्दों को भी हल किया जा रहा है जो सालों से लंबित पड़े हुए हैं, त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए उत्तराखंड की जनता के लिए तमाम कार्य किये गए तो अभी भी लगातार जारी है।
वही उन्होंने ये भी माना कि उत्तराखंड के विकास में मुख्यतः रोड और यातायात बेहतर होता है जिसके लिए उत्तराखंड में सरकार के द्वारा कार्य किया जा रहा है ।
वही त्रिवेंद्र रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए हल्द्वानी में यातायात के मद्देनजर उनके द्वारा रिंग रोड बनाने की घोषणा के बाद अभी तक कोई कदम नही उठाने के सवाल पर उनके द्वारा कहा गया कि उसको तमाम कारणों के चलते बनाना सम्भव नही हुआ।
लेकिन रिंगरोड के विकल्प के तौर पर रामनगर से काठगोदाम तक कनेक्टिविटी के लिए बनाने की स्वीकृति उनके द्वारा दी गयी थी जिस पर कार्य शुरू हो गया है वही पूर्व मुख्यमंत्री ने भी माना की हल्द्वानी में यातायात की समस्या दूर करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है ।
वही आगामी लोकसभा चुनाव में उनके चुनाव लड़ने के कयास लगाने को लेकर उनका कहना है कि अगर चुनाव लड़ने को लेकर हाई कमान उनको आदेश करेगी तो वो उनके आदेश को मानेंगे ।