ब्रेकिंग न्यूज़
Magnifying glass with the word fraud magnified in blue tone in square format
खबर शेयर करे -

मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी और इसके गैंग के खिलाफ टेंडर दिलाने के झांसे में ठगी को लेकर एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। दिल्ली के कारोबारी से दो टेंडर दिलाने का झांसा दे 70 लाख रुपये की ठगी में केस दर्ज किया गया है।

यह गैंग कई राज्यों के कारोबारियों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। आरोपियों में एक दिल्ली पुलिस का एएसआई भी शामिल है।

माणिक खुल्लर निवासी जोर बाग, नई दिल्ली की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि उनका परिचित आशु मोरे दिल्ली यातायात पुलिस में एएसआई (ड्राइवर) के रूप में तैनात है।

उसने अंजेलिना मोरे, शिवम वत्स, सौरभ वत्स, नंदिनी वत्स, करणवीर, शाहरुख खान और मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी पीसी उपाध्याय के साथ मिलकर उसे सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा दिया। आरोपी सौरभ वत्स ने खुद को उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव का सहायक बताया।

झांसा दिया कि वे ऑफलाइन टेंडर दिला सकते हैं। शुरुआत में झांसा दिया वह 30 लाख रुपये का निवेश करते हैं, राज्य के सभी 13 जिलों में डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये का टेंडर मिलेगा। जिसका कुल मूल्य 19.5 करोड़ रुपये होगा। आरोपी पीसी उपाध्याय ने पीड़ित के साथ सचिवालय में बैठक की। टेंडर देने के लिए कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए।

इस टेंडर के नाम पर मार्च 2023 में कुल 48 लाख रुपये ले लिए गए। इस टेंडर मिलने में देरी हुई तो आरोपियों ने एक और टेंडर का लालच दिया। जिसमें सोलर स्ट्रीट लाइट सप्लाई का झांसा दिया।

इसके लिए भी लाखों रुपये लिए गए। पीड़ित का आरोप है कि गैंग ने उनसे कुल 70 लाख रुपये की ठगी की। शहर कोतवाल सीबीएस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर आठों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें :  एसएसपी मंजुनाथ टीसी के कड़े निर्देश में "ड्रग फ्री देवभूमि अभियान" में मिली बड़ी सफलता; 210 नशीले इंजेक्शन एवं 44.26 किलोग्राम गांजे के साथ 3 गिरफ्तार

You missed

error: Content is protected !!