पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी/पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ आशुतोष पन्त हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जुलाई से निरंतर कर रहे हैं पौधों का वितरण
मन में अगर कुछ करने की इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी असंभव नहीं होता है।
पर्यावरण प्रेमी पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी/पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ आशुतोष पन्त कई वर्षों से फलदार व विभिन्न प्रकार पौधों का अलग-अलग जगह पर वितरण करते आए हैं।
पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी/पर्यावरण कार्यकर्ता डॉ आशुतोष पन्त हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जुलाई से निरंतर कर रहे हैं पौधों का वितरण
हल्द्वानी। इस वर्ष के वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत 15 जुलाई को हल्द्वानी के कपिल आश्रम विद्यालय से हो गयी है।
15 जुलाई को इस संस्कृत विद्यालय में पौधे लगाने के साथ साथ पर्यावरण प्रेमियों को फलों के पौधे भेंट किए गए।
15 से 19 जुलाई तक चोरगालिया, गोलापार क्षेत्र के 3 गाँवों में समाजसेवी प्रकाश बिष्ट के सहयोग से ,19 को जज फ़ार्म में SC पंत जी के सहयोग से पौधे भेंट किए गए. श्री प्रकाश बिष्ट ने अपने वाहन से पौधे पहुंचाकर और कार्यक्रम का संयोजन करके सहयोग किया।
17 जुलाई को हल्द्वानी में वन विभाग के बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में उच्च न्यायालय नैनीताल के न्यायमूर्ति माननीय श्री मनोज तिवारी का सानिध्य रहा।
19 जुलाई को टांडा रेंज में विधायक माननीय शिव अरोड़ा जी के सानिध्य में वन विभाग द्वारा बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमें मुझे भी अवसर देने के लिए DFO श्री एच सी तिवारी जी, रेंजर से आर सी गौतम जी व अन्य का आभारी हूं।
आज 20 जुलाई को शाम 4 बजे से गोलापार के 3 अन्य गाँवों में निशुल्क पौधे भेंट किए गए।
20 जुलाई 2024 को हल्द्वानी तहसील के 3 गाँवों ( पद्मपुर , देवपुर, रूपपु ) में ग्रामीणों को फलों के पौधे निशुल्क भेंट किए गए।
कार्यक्रमों का संयोजन श्री बालम सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।
इनके द्वारा अपने वाहन से पौधे पहुंचाकर सहयोग किया गया।
विपिन भट्ट जी व श्री हरीश कांडपाल जी ने अमूल्य समय देकर सहयोग किया. सहयोगियों का आभार।
डॉ आशुतोष पन्त
पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी/पर्यावरण कार्यकर्ता