ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की पूर्ण सफलता के साथ समापन हुआ

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ज्योलिकोट नैनीताल, द्वारा आयोजित चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में असाधारण सफलता प्राप्त की है।

छात्राओं ने पर्वतीय एवं शहरी इलाकों के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई।

छात्राओं की अलग-अलग टीमों ने पर्वतीय क्षेत्र जैसे भवाली, नैनीताल, भीमताल, खैरना,
रानीखेत,द्वाराहाट, चौखुटिया,अल्मोड़ा,सोमेश्वर, गरूड़,बागेश्वर,चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़,भटकोट, डीडीहाट इत्यादि क्षेत्रों में,
तथा शहरी क्षेत्रों में,
हल्द्वानी, कालाढूंगी, मुखानी, काठगोदाम,काशीपुर,बाजपुर,
रामनगर, पीरुमदारा, जसपुर, काशीपुर,बेलपराव, रुद्रपुर, गर्दपुर,लालकुआं, किच्छा,सितारगंज,नानकमत्ता इत्यादि कई क्षेत्रों में पहुंचकर इस आदित्य अभियान में छात्राओं ने शैक्षिक ज्ञान, समाज सेवा और नैतिक जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : रामगढ़ ब्लॉक के सुयालगाड़ गांव में महिलाएं होली की मस्ती में सराबोर

इन चार दिनों में छात्राओं ने दोनों क्षेत्रों में विभिन्न सामाजिक, स्वास्थ्य और शिक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम किया।

जिससे उन्हें ना केवल एक अद्वितीय अनुभव प्राप्त हुआ बल्कि उन्होंने अपने कार्यों के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की।

छात्राओं द्वारा की गई इस पहल ने ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई, छात्राओं द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और जीवनशैली से संबंधित जागरूकता फैलाने का कार्य किया। छात्राओं द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास ने ना केवल समाज में सकारात्मक प्रभाव डाला बल्कि उन्होंने नर्सिंग की महत्ता और समाज में इसकी भूमिका को और अधिक स्पष्ट किया।

चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को एक सफल अभियान बनाने के लिए नैंसी एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह और प्रबंध निदेशक इंजीनियर आई.पी. सिंह,एवं प्राचार्या  अल्फोंसा सोनी ने छात्राओं को एवं सम्मिलित शिक्षिकाओं को बधाई दी और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की।

error: Content is protected !!