उत्तराखंड की धामी सरकार ने राज्य के 8 हजार युवाओं को नौकरी देने की योजना बनाई है। उत्तराखंड सरकार की ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत ‘हर घर नल’ योजना के तहत सरकार युवाओं को जिम्मेदारी देने का प्लान बना रही है।
इस योजना के तहत जॉब करने की चाह रखने वाले युवकों को 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन की योग्यता की जरूरत पड़ेगी। इस योजना के तहत धामी सरकार 2024 तक राज्य के 14 लाख से ज्यादा घरों में साफ पानी पहुंचाने की योजना बनाई है। इसके लिए सरकार ने युवाओं के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम की भी शुरुआत की है।
उत्तराखंड सरकार ने जल जीवन मिशन के हिस्से के रूप में “हर घर नल योजना” शुरू की, जिसका लक्ष्य 2024 तक ग्रामीण भारत के सभी घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से साफ और ज्यादा पीने का पानी उपलब्ध कराना है।
इसके साथ ही धामी सरकार का इरादा युवाओं को रोजगार प्रदान करना और उन्हें उस पहल से जोड़ना है जो ग्रामीण क्षेत्रों में घरों को साफ पानी के स्रोतों से जोड़ती है।
धामी सरकार की फरवरी 2024 तक 14,960 गांवों के 14,53,825 घरों तक पहुंचने की योजना है। अब तक, 12,31,464 घरों को पानी का कनेक्शन मिल चुका है।