हल्द्वानी। कुमाऊं में इंटर कॉलेजों से प्रभारी प्रधानाचार्य पद न छोड़ने वाले करीब 20 शिक्षकों पर गाज गिरनी तय है। राजकीय शिक्षक संघ की ओर से प्रदेशभर के ऐसे करीब 100 शिक्षकों से जबाब-तलब किया गया है।
नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के एक स्कूल के प्रवक्ता को संघ से साढ़े 3 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसकी पुष्टि संघ की कुमाऊं मंडल कार्यकारिणी ने की है।
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड से जुड़े शिक्षक लंबे समय से आंदोलित हैं। शिक्षकों ने इंटर कॉलेजों में प्रभारी प्रधानाचार्यों के पद छोड़ने शुरू कर दिए थे। लेकिन कई शिक्षक पदों पर बने हुए थे।
ओखलकांडा के एक स्कूल में तैनात भौतिक विज्ञान प्रवक्ता को संगठन से साढ़े तीन साल के लिए निलंबित कर दिया है। संघ के निर्देशों के बावजूद उन्होंने प्रभारी प्रधानाचार्य का पद नहीं छोड़ा। कुमाऊ में ऐसे कई और शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।
संघ ने ऐसे शिक्षकों से आंदोलन में सहयोग करने को कहा था। साथ ही प्रभार न छोड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद भी प्रदेश में करीब 100 शिक्षकों ने प्रभार नहीं छोड़ा। इनमें से कई ने स्कूलों में भी प्रभारी प्रधानाचार्य का पद ले लिया।