हल्द्वानी। पर्वतीय संस्कृति उत्थान मंच में उत्तरायणी मेला पूरे शबाब में चल रहा है दूर-दूर से लोग पहाड़ की लोक संस्कृति और लोक कला के साथ-साथ पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए मेले में आ रहे हैं।
इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों में कुमाऊनी बोली प्रतियोगिता झोडा चाचरी प्रतियोगिता सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं।
मेला समिति ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों लोग शिरकत करेंगे वहीं स्थानीय लोग भी पूरे साल से उत्तरायणी के इस मेले का इंतजार करते हैं।
लोगों का कहना है कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सबसे सकारात्मक मंच है।