ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी स्कॉलर्स एकेडमिक होम विद्यालय में ग्रांडपैरेन्ट्स डे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्धक महोदय  के. के. भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यकम का शुभारम्भ किया।

स्कॉलर्स एकेडमिक होम विद्यालय द्वारा दादा-दादी और नाना-नानी के योगदान, प्यार और मार्गदर्शन के प्रति आभार प्रकट करने हेतु हर वर्ष इस कार्यकम का आयोजन किया जाता है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या  प्रसून भट्ट ने सम्बोधन के माध्यम से बताया कि हर परिवार में जितना महत्व मम्मी और पापा का होता है, उससे कहीं ज्यादा दादा दादी और नाना नानी का होता है।

बच्चे उनके अनुभव से बहुत कुछ सीख सकते हैं। बच्चों में संस्कार डालने वाले परिवार के बडे ही होते हैं। उनके होने का प्रभाव बच्चे पर काफी ज्यादा पडता है।

जिस तरह से हम रिश्तों को मजबूत करने के लिए मदर्स डे, फादर्स डे, ब्रदर्स डे और सिस्टर डे मनाते है, ठीक उसी तरह से नाती-पोतों व दादा दादी के रिश्तों को और भी खास बनाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। आज का यह महोत्सव मुख्यतः दादा-दादी का ही है।

इस अवसर पर नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यकम प्रस्तुत किये गये। सर्वप्रथम विद्यालय की छात्रा रिषिका फुलारा व छात्र अंशुमन द्वारा फैन्सी डेस में अतिथियों का स्वागत किया गया।

ततपश्चात् नर्सरी से लेकर कक्षा तीन के बच्चों द्वारा नृत्य व समूह गान की प्रस्तुति दी गयी।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल पुलिस ने चलाया नशे के विरुद्ध जागरूकता की पाठशाला

कार्यकम का मुख्य आर्कषण भक्ति पर आधारित लघु नाटिका भक्त प्रहलाद रही। जिसमें कपिल बिष्ट, हिमाक्षी व नरसिंह के रूप में शिक्षिका यामिनी बिष्ट का अभिनय बहुत सराहा गया।

विद्यार्थियों द्वारा अपनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए झोड़ा-चाचरी ढ़ोल, दमाउ, मशकबीन, दुंदुभी आदि के साथ बहुत ही मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किये गये। इसके साथ ही मेरा जूता है।

जापानी गाने में जोकर के परिवेश में नन्हें मुन्हें बच्चों के साथ उनकी शिक्षिका अंजलि ने जिंगल बैल जिंगल बैल गाने के साथ-साथ चीं-चीं करती आई चिडि. या अदि के माध्यम से दादा-दादी के अतीत को पुर्नजीवित कर दिया।

इन सब कार्यकमों से ओतप्रोत दादा दादी, नाना-नानी ने खुद को बच्चा महसूस करते हुए कुमाउंनी गीतों पर आधारित नृत्य द्वारा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।

विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या  अंजू पाठक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

रमा फुलारा ने मीडिया कर्मियों का आभार प्रकट करते हुए उनसे भविष्य में विद्यालय से जुडे रहने की अपील की।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉडिनेटर मीनाक्षी तिवारी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। कार्यकम में आमंत्रित अथितियों ने इस कार्यकम की भूरी-भूरी प्रसंशा की।

error: Content is protected !!