ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी।  शादी की शॉपिंग करने अल्मोड़ा से हल्द्वानी आए एक युवक की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पार चली गई। दूसरी तरफ से आ रहे ऑटो रिक्शा और स्कूटी से टकरा गई।

हादसे में ऑटो रिक्शा व स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस ने कार चालक को पकड़कर उसका मेडिकल कराया तो उसके नशे में होने की पुष्टि हुई।

अल्मोड़ा  निवासी युक्क की 10 दिसंबर को शादी होनी है। रविवार को वह होने वाली पत्नी, सास और साले के साथ शॉपिंग करने के बाद अल्मोड़ा लौट रहा था।

दोपहर करीब 3 बजे जजी कोर्ट के सामने उसकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गई। कार पहले ऑटो रिक्शा से टकराई, फिर स्कूटी को चपेट में ले लिया।

हादसे में ऑटो चालक बच्ची नगर निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट का बाएं पैर और हाथ में फ्रेक्चर हो गया। स्कूटी चालक गौरव गोस्वामी के बाएं हाथ की तीन उंगलियां फ्रेक्चर हो गई। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : महिलाओं द्वारा पुरुष उत्पीड़न के मामले बढ़े, महिला सेल के आंकड़े जानकर होश उड़ जाएंगे
error: Content is protected !!