ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मल्लीताल सी,आर,एस, टी,इंटर कॉलेज के मार्ग में रिहायसी क्षेत्र में चहलकदमी करता गुलदार सीसीटीवी का कैद हुआ।

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। मल्लीताल सी,आर, एस, टी,इंटर कॉलेज के मार्ग पर भोटिया बैंड के पास निवासी सौरभ पाण्डे के घर के सीसीटीवी में चहलकदमी करते हुए कैद हुआ गुलदार

 नैनीताल के रिहायशी क्षेत्र में गुलदार दिखने से लोग दहशत में हैं। मल्लीताल भोटिया बैंड के नीचे सौरभ पाण्डे के घर के सीसीटीवी में रात 11:30 बजे के समय चहल कदमी करता हुआ एक गुलदार कैद हुआ रिहायशी क्षेत्र में सड़क से होता हुआ एक सीडी पर चढ़ा, थोड़ी देर रुकने के बाद फिर जंगल की तरफ चला गया।

इस सूचना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है और सभी क्षेत्रवासी दहशत में हैं। हाल ही में भीमताल क्षेत्र में गुलदार ने दो महिला को अपना निवाला बनाया शाम होते ही लोग गुलदार के डर से घरों में दुबक जा रहे हैं।

गुलदार अपने भोजन की तलाश में रिहायशी क्षेत्र की तरफ रुख कर रहे हैं। रिहायशी इलाकों में रहने वाले निवासी गुलदार के आतंक से भयभीत है। वन विभाग इस ओर ध्यान देकर किसी अनहोनी घटना होने से पहले रोकने का प्रयास करें

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की युवा कार्यकारिणी का गठन
error: Content is protected !!