ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। पुनर्नवा महिला समिति के पदाधिकारी नगर में ड्रिंक एंड ड्राइव के निरंतर बड़ते प्रचलन को लेकर C O सिटी श्री नितिन लोहनी जी मिले और अपना आक्रोश प्रकट करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग।

ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष  लता बोरा सचिव  शांति जीना प्रेमा ब्रजवासी जी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला महिला अध्यक्ष  कुसुम दिगारी कल्पना रावत रेखा रावत यशोदा रावत अंजना बोरा कमला रौतेला कुसुम बोरा नरेंद्र मेहरा देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष  हुकुम कुंवर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बिपिन गुप्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 12 दिसंबर 2024
error: Content is protected !!