हल्द्वानी। चौराहे चौड़ीकरण अभियान में आज प्रशासन ने फिर से कार्रवाई करते हुए कुसुमखेड़ा तिराहे पर गुलाबी बिल्डिंग पर पीला पंजा चलाया।
एसडीएम परितोष वर्मा और पीडब्ल्यूडी के एक्शन अशोक चौधरी के नेतृत्व में कुसुमखेड़ा चौराहा चौड़ीकरण अभियान में तेजी लाई गई।
एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण कार्यों को लंबे समय तक अपना अतिक्रमण खुद ध्वस्त करने का समय दिया था।
लेकिन उसके बावजूद अतिक्रमण फर्स्ट नहीं हुआ तो प्रशासन ने आज जेसीबी लगाकर अतिक्रमण फर्स्ट कर दिया है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि कुसुमखेड़ा चौराहे पर चौड़ीकरण के साथ ही घंटाघर जैसा एक ऐतिहासिक स्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा जो कि शहर की पहचान बन सके।