ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। नवरात्रों के बीच हल्द्वानी में देर रात तक गरबे की धुन में थिरके हल्द्वानी वासी। कठघरिया स्तिथ मोक्षा रिट्रीट द्वारा किए गए।

इस आयोजन का उद्घाटन माननीय सांसद नैनीताल श्री अजय भट्ट द्वारा किया गया,  भट्ट द्वारा इस आयोजन को पर्यटन एवं भारतीय संस्कृति को बड़ावा देने वाला बताया, उनके द्वारा स्वयं भी गरबा खेल कर इस गुजराती नृत्य का आनंद लिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष  बेला तोलिया द्वारा भी कार्यक्रम के आयोजन को क्षेत्र के लिए एक बेहतर अनुभव बताया और कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन से उत्सर्जित होने वाले रोजगार को बड़ावा मिलता है और क्षेत्र के ग्रामीणों को भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी मिलती है।

आयोजन करता अजय शाह एवं संदीप सिंह द्वारा बताया गया की गुजरात के लोकनृत्य गरबा का चलन पूरे देश में लगातार बढ़ रहा है और राधा कृष्ण की जोड़ी को समर्पित है।

इस दौरान सैकड़ों के संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :  रानीखेत : अवारा पशुओ के समाधान के लिए महिलाओ ने उपजिलधिकारी चौखुटिया से की मुलाकात,आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग

You missed

error: Content is protected !!