ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल में दुर्गा महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन इंदर आर्या और खुशी जोशी ने गानों से लोगों को झूमने कर दिया मजबूर

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन कुमाऊनी सिंगर इंदर आर्य और खुशी जोशी के गानों में दर्शक झूम उठे।

स्टार नाइट में गायक इंदर आर्य ओर खुशी जोशी को कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटी रही।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : ग्राम पंचायत रौशिल में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला आया सामने

उन्होंने सवारी सवारी, गुलाबी शरारा, हे मधु, लहँगा,बोल हीरा,नाथुली की डोर, हिट मधुली,मेरो लेहेंगा, मथु मथु, मेरी भानुली, ओ मैया भवानी मैया,तेरी मुरली बाजी रे,दुर्गे मैया रे,बैठ साली मोटर मा,सूरा सूरा समेत अन्य गीतों की प्रस्तुति से समा बांध दिया।

जिसमें दर्शकों ने जमकर ठुमके इंदर आर्य ने कहा जो प्यार मुझे उत्तराखंड के लोगों से मिला है मुझे बहुत ही अच्छा लगा। लगातार तीन सालों से दुर्गा महोत्सव में आ रहा हूं। और मुझे बहुत अच्छा लगता हैं। और बहुत प्यार मिलता है।

जितने भी उत्तराखंड के भाई बंधु विदेश में बसे हैं उनका बहुत प्यार मिलता है। वही खुशी जोशी ने कहा दुर्गा कमेटी का आभार व्यक्त करना चाहती हूं जो उन्होंने मुझे यहां पर गाने के लिए बुलाया।

दशकों से जो प्यार मुझे मिला है वह हमेशा मुझे याद रहेगा। और तो और यहां आकर सुंदर दशकों से मिलने का मौका मिला। बहुत सुंदर स्तर पर यह आयोजन हुआ है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट भास्कर बिष्ट, शिवराज सिंह नेगी उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, सचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, भाष्कर बिष्ट, मुकुल जोशी, डौली भट्टाचार्य, सीमा दास, आयुष भंडारी, मंजू बोरा, सुमन साह, हेमा नेगी, कुसम लता सनवाल, मंजू बोरा रश्मी राणा , समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!