ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

गौजाजाली वार्ड नंबर 60 में देर रात अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या

पुलिस हत्या के कारणों की हर एंगल से कर रही है जांच 

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौजाजाली वार्ड नंबर 60 में देर रात अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। यहां गौजाजाली निवासी एक युवक ने एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह खौफनाक वारदात अवैध संबंधों के शक को लेकर अंजाम दी गई है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की हर एंगल से जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान तरुण रावत पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है। मृतक राजपुरा, गली नंबर 3, हल्द्वानी का निवासी था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना रात के समय की है, जब आरोपी अनिल ने राजपुरा निवासी तरुण रावत पर अचानक हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

बनभूलपुरा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।

पुलिस के मुताबिक, हत्या के आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि देर रात करीब 2:30 बजे पुलिस को वारदात की सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ और साक्ष्यों से साफ है कि हत्या व्यक्तिगत रंजिश के चलते की गई। फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है, और आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री धामी ने कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए समुचित प्रबंधन के दिए निर्देश
error: Content is protected !!