ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्दुचौड़ से दिल को दहला देने वाली सामने आयी है, पूर्व बीडीसी मेंबर ने स्वयं जहर खाकर पत्नी को बचाने अकेले ही जीप में डालकर एसटीएच पहुंचा 

लालकुआं।  हल्दुचौड़ के दौलिया प्रगति विहार निवासी तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश भट्ट और उनकी धर्मपत्नी ने अज्ञात कारण के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

जिन्हें हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि प्रकाश भट्ट जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम दौलिया के प्रगति विहार निवासी तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश भट्ट उम्र 50 वर्ष जब घर गए तो उनकी अपनी पत्नी उमा से किसी बात में बहस हुई।

पड़ोसियों के मुताबिक इसी बीच उमा ने घास सुखाने वाली दवा पी ली, पत्नी को अचानक जहरीला पदार्थ पीते देखा तो पति ने भी उसमें बची हुई शेष दवा स्वयं पी ली, और और तुरंत ही पत्नी को अपनी जीप में डालकर डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले गए।

जहां उपचार के दौरान उनकी धर्मपत्नी उमा भट्ट उम्र 45 वर्ष ने दम तोड़ दिया, वही प्रकाश का उपचार चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पत्नी की मौत की खबर प्रकाश को भी लग गई है।

तब से वह अत्यंत ही गमगीन है, प्रकाश का कहना है कि यदि वह ठीक हो गया तो दोबारा से जहर खा कर अपनी जान दे देगा, और अपनी पत्नी के पास ही चला जाएगा।

पड़ोसियों के अनुसार प्रकाश की पत्नी को कम दिखाई देता था, इसी के चलते प्रकाश अधिकांशतः अपने रेस्टोरेंट से खाना लेकर आता था तथा कभी-कभी पत्नी को भी रेस्टोरेंट में लाकर खाना खिला देता था।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल में विशालकाय पेड़ गिरने से गाड़िया हुई क्षतिग्रस्त
error: Content is protected !!