ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। परिवहन विभाग हल्द्वानी संभाग से जुड़े जिलों के 11 शहरों के मुख्य मार्ग और शहर से गुजरने वाले नेशनल और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन बंद करने का जा रहा है।

हल्द्वानी शहर में ई-रिक्शा संचालन के लिए रूट निर्धारित न होने से ई-रिक्शा शहर के मुख्य मार्गों के साथ ही एनएच और स्टेट हाईवे पर भी दौड़ रहे हैं। जिससे मुख्य सड़कों पर कई बार जाम लगने के साथ ही हादसों का डर बना रहा है।

इसीलिए इन समस्याओं से बचने के लिए परिवहन विभाग शहर के प्रमुख मार्गों से लेकर एनएच और स्टेट हाईवे पर ई-रिक्शा संचालन बंद करेगा। अब शहर के आंतरिक मार्गों पर संचालन के लिए सर्वे किया जा रहा है।

सर्वे पूरा होने के बाद ई-रिक्शा संचालन वाली सड़कों की सूची राज्य संभागीय प्राधिकरण को भेजी जाएगी। प्राधिकरण से मंजूरी मिलने के बाद नया नियम लागू किया जाएगा। राज्य संभागीय प्राधिकरण के निर्देश पर आरटीओ हल्द्वानी को योजना के तहत कार्यवाही में जुट गया है।

राष्ट्रीय और राज्य मार्ग पर संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा

नेशनल और स्टेट हाइवे पर ई-रिक्शा का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा रहा है। शहरी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरने वाली इन सड़कों पर इन्हें नहीं चलाया जा सकेगा। ऐसे में लोगों को इन सड़कों पर आने जाने के लिए अन्य वाहनों का सहारा लेना होगा।

हल्द्वानी में इन सड़कों पर होगा प्रतिबंध

हल्द्वानी में कालाढूंगी रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड, नैनीताल रोड को अभी तक ई-रिक्शा नहीं चलाने के लिए चिह्नित किया गया है। इसके साथ परिवहन विभाग की शहर के अन्य मार्गों का सर्वे कर रही है।

ग्रामीण सड़कों में बेधड़क दौड़ेंगे ई-रिक्शा

संचालन के लिए सडक चिह्नीकरण के दौरान ग्रामीण सड़कों को इससे बाहर रखा जा रहा है। ऐसे में इन पर ई-रिक्शा को बेधड़क चलाया जा सकेगा। जिससे ग्रामीणों को आवागमन का सस्ता साधन मिलना संभव होगा।

यह भी पढ़ें :  अडानी के मीटर को नही लगने देगी कांग्रेस- सुमित हृदयेश
error: Content is protected !!