ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के निर्देश में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में हल्द्वानी के टीपी नगर और मंडी क्षेत्र में आज सुबह सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें 45 मजदूरों का सत्यापन किया।

सत्यापन के दौरान पुलिस ने सभी मजदूरों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से दूर रहने की अपील की। पुलिस ने मजदूरों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास नशे की गतिविधियों पर ध्यान दें।

यदि कोई ऐसी गतिविधि देखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों को सत्यापन के महत्व के बारे में जागरूक किया और अपने साथियों का भी सत्यापन कराने हेतु बताया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल के ग्रामीणों ने काठगोदाम थाने का किया घेराव
error: Content is protected !!