सोमवार को एक और शव मिलने की घटना सामने आई है।
जो इस दिन में तीसरी शव मिलने की घटना सामने आई है।
पुलिस के अनुसार, जेल रोड के पास से एक टेंपो के अंदर 43 साल के जीत सिंह का शव बरामद हुआ। उनकी पहचान मुखानी निवासी जीत सिंह के रूप में हुई है, जो टेंपो चालक थे।
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम को वह टेंपो लेकर निकले थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे थे।
इसी दिन, सोमवार को ही वनभूलपुरा में भी एक छात्र का शव रेहड़ा से मिला था।
इसके अलावा, रेलवे स्टेशन के पास बेरीपाड़ाव क्षेत्र में भी एक अन्य युवक का शव मिला।
दो शवों की पहचान अभी जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।