ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

भीमताल। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु ने भीमताल के बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते मृतकों के परिवार जनों को भगवान दुख सहन करने शक्ति प्रदान करने करें।

घायलो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए मृतकों परिवार जनों को कम से कम छः लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने तथा घायलो को दो दो लाख रुपए तत्काल प्रभाव से देने की मांग की।

घटना की मजिस्ट्रेट जांच कियी जाय घटना पर पहुंच कर पनेरु ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकारिता जुड़े लोगों एवं रैसकयू टीम पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए शासन प्रशासन से सभी को सम्मानित करने की मांग कियी है।

 

 

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : श्रीराम सेवा दल के नेतृत्व में हिंदू संगठनों की बैठक आयोजित
error: Content is protected !!