ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के भवाली में प्रसिद्ध घोड़ाखाल मंदिर में तेंदुआ चहल कदमी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ

रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। भवाली में प्रसिद्ध घोड़ाखाल मंदिर में अब तेंदुआ भगवान श्री गोलू देवता के मंदिर चहल कदमी में करता हुआ सीसीटीवी फुटेज खेद हुआ ।

सी.सी.टी.वी.फुटेज में साफ दिख रहा है कि गुलदार मंदिर परिसर में गोल्ज्यू देवता के मंदिर से गुजरता हुआ बाहर जा रहा है।
नैनीताल जिले के भवाली स्थित घोड़ाखाल मंदिर परिसर में एक व्यस्क गुलदार घूमता हुआ सीसीटीवी में कैद हुए है। गुलदार मंदिर परिसर में घूमते हुए गोल्ज्यू देवता मंदिर के पास से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है।

वीडियो 29 जनवरी सवेरे 3:44 की है। गुलदार थोड़ी देर रुका और फिर मंदिर परिसर से बाहर चला गया।
बता दे कि इनदिनों पहाड़ हो या मैदानी क्षेत्र में गुलदारों की चहल कदमी रिहायशी क्षेत्रो में बढ़ती जा रही है।

मंदिर में गुलदार दिखाई देने पर मंदिर की पुजारी भी भयभीत हो गए।पहाड़ों में ना बर्फबारी हों रही है ना बारिश जंगलों में आग लगने की वजह से गुलदार रिहायशी क्षेत्र ओर दिखाई दे रहे हैं।

वन्य जीव का आबादी वाले क्षेत्र की ओर आने पर लोग भयभीत हो गए हैं। ।

यह भी पढ़ें :  लालकुआं पुलिस ने 140 पाउच शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

You missed

error: Content is protected !!