ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने काशीपुर में ई रिक्शा के रूट तय करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की 

रिपोर्टर – गुड्डड़ू सिंह ठठोला

नैनीताल। उत्तराखण्ड हाई कोर्ट ने काशीपुर में ई रिक्शा के रूट तय करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की।

मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ती विवेक भारती शर्मा की खण्डपीठ ने सुनवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट कमनिशर को पक्षकर बनाते हुए ई रिक्शाओ के रूट तय करने सम्बंधित प्लान दो माह के भीतर पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई के लिए मार्च माह की तिथि नियत की है।

    मामले के अनुसार काशीपुर निवासी अभिमन्यु भारद्वाज ने उच्च न्यायलय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि काशीपुर में रिक्शा के रूट निर्धारित नही है। जिसकी वजह से किसी भी रूट पर ई रिक्शा चल रहे है। 

हाइवे में भी ई रिक्शा चलाये जा रहे है। जबकि इनकी गति 25 किलोमीटर प्रति घन्टा है। इनके हाइवे में चलने से कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती। भारत सरकार ने ई रिक्शा चलाने के लिए मोटर यान अधिनियम की धारा 66 में इन्हें परमिट की छूट दी गयी है।

रूट का निर्धारण राज्य सरकार पर छोडा गया है। परन्तु अभी तक राज्य सरकार ने इनके संचालन के रूटों का निर्धारण नही किया है। परमिट की अनिवार्यता नही होने के कारण इनकी संख्य में भी बढ़ोतरी होती जा रही। जनहित याचिका में कोर्ट से प्राथर्ना की गई है कि ई रिक्शा के रूटों का निर्धारण किया जाय।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 20 नवंबर 2024
error: Content is protected !!