ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

उधमसिंह नगर। काशीपुर से एक खौफनाक खबर सामने आई है. बेटी पैदा होने की खबर सुनकर हैवान बने एक शख्स ने अपनी पत्नी पर स्क्रू ड्राइवर से हमला किया. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में भी आरोपी अपनी पत्नी का बाल पकड़कर घसीटते नजर आ रहा है. उसके दूसरे हाथ में स्क्रू ड्राइवर भी नजर आ रहा है. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है।

पीड़िता का आरोप है कि उसे हाल ही में बेटी पैदा हुई है. इसकी खबर मिलते ही उसके ससुराली जन नाराज हो गए और इसके लिए उसे जिम्मेदार बताकर मायके से पांच लाख रुपये नगद और जेवर लाने के लिए दबाव बनाने लगे।

वहीं उसने असमर्थता जताई तो आरोपी ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की. इस दौरान उसके पति ने उसके बाल पकड़ कर घसीटा और स्क्रू ड्राइवर से हमला किया।

वीडियो में दिख रही आरोपी की बर्बरता

पुलिस के मुताबिक घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में आरोपी पति की बर्बरता साफ नजर आ रही है।

इस दौरान वीडियो में दो लोग और भी नजर आ रहे हैं, जो आरोपी पति को रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं. बावजूद इसके आरोपी पीड़िता पर वार करता जा रहा है. इस दौरान पीड़िता के कुर्ते के अंदर से खून बहता भी नजर आ रहा है।

पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया

पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसका पति और ससुरालीजन चाहते थे कि उसे बेटा पैदा हो. लेकिन चूंकि यह अपने हाथ में तो है नहीं. वहीं जैसे ही आरोपियों को खबर मिली कि बेटी पैदा हुई है

तो आरोपी ने हमला कर दिया. पीड़िता ने आरोपी से तलाक की मांग करते हुए गुजारा भत्ता दिलाने की मांग की है।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके पति को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  पूर्व DGP को पत्नी ने बेरहमी से मारा : मिर्च पाउडर डाला, हाथ-पैर बांधे, फिर चाकू से गोदा
error: Content is protected !!