हल्द्वानी। SFI स्विमिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में मानस खंड अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल गोलापार हल्द्वानी में हुई।
तैराकी की नेशनल टीम चयन प्रतियोगिता में भार्गवी रावत गोविंदपुरम विठोरिया नंबर 1 हल्द्वानी निवासी तथा वुडलैंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा नवी की छात्रा ने
50 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक
50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण पदक
100 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक व
200 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक
100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण पदक
कुल 5 स्वर्ण पदक प्राप्त किए और नेशनल टीम में जगह बनाई है।
नेशनल तैराकी प्रतियोगिता 22 से 26 जून तक उड़ीसा में संपन्न होगी।