नैनीताल। नैनीझील में नौकायन कर रहे कई पर्यटक सुरक्षा मानकों को अनदेखा कर अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे है। मगर मानकों के अनुपालन व देखरेख के जिम्मेदारों को इसकी कोई सुध नहीं है।
बिना लाइफ जैकेट झील में नौकायन तो आम हो गया है, मगर शनिवार को कुछ पर्यटकों ने हद ही कर दी। पैडल बोट से बीच झील पर पहुंच पर्यटक झील में ही गोते लगाने लगे। बीच झील में रहा रहे पर्यटकों का वायरल हो रहा वीडियों जिम्मेदारों पर सवाल उठा रहा है।
पर्यटकों को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य
बता दें कि नैनी झील में नौकायन करने वाले पर्यटकों को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है। मगर नाव चालक नियमों को ताक में रखकर पर्यटकों को नौकायन करा रहे हैं। शनिवार दोपहर पैडल बोट से बीच झील में पहुंचे कुछ पर्यटकों ने कपड़े उतार झील में कूद लगा दी।
अन्य नौका चालकों ने पर्यटकों को इसकों लेकर टोका मगर उन्होंने एक नहीं मानी। इस बीच कुछ लोगों ने झील के बीच नहा रहे पर्यटकों का वीडियो बना लिया। रविवार को शहर में वायरल हो रहा वीडियों पालिका व पुलिस की भी कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है।
ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि नाव संचालकों व चालकों को बिना लाइफ जैकेट नौकायन नहीं कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। संबंधित पैडल बोट का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में नौकायन करने वाले पर्यटकों का आधार कार्ड की फोटो लेकर फार्म भरवाने के बाद ही नौकायन कराई जाएगी। जिससे नौकायन करने वाले पर्यटकों की जानकारी भी नाव संचालक के पास रहे।
नैनीताल की सैर का मतलब है सुकून और मस्ती
नैनीताल: मौसम कैसा भी हो, नैनीताल की सैर पर्यटकों के लिए सुकून और मस्ती भरा होता है। देश को अनेक महानगरों से आए सैलानियों ने रविवार को कुछ ऐसे ही विचार व्यक्त किए। उत्तर प्रदेश व दिल्ली एनसीआर से अधिकांश नैनीताल पहुंचे हुए हैं, जो नगर के नैसर्गिक पर्यटन स्थलों की सैर कर बेहद खुश हैं और अपने हर पल को यादगार बना लेना चाहते हैं।
वीकेंड पर काफी संख्या में सैलानी नगर सैर पर पहुंचे हुए हैं। मौसम बादलों के साथ भले ही कुछ अलसाया हुआ प्रतीत हो रहा था, लेकिन सैलानियों के लिए मौसम कोई मायने नहीं थे, वे तो यहां की नैसर्गिक सुंदरता के दीवाने थे। साथी व परिजनों के साथ बोटिंग, घुड़सवारी करते सेल्फी लेना और इन लम्हों को यादगार बनाना मकसद था।